अभिषेक चौरसिया कर रहा था शराब की तस्करी,3 पेटी अवैध शराब के साथ SI बुनकर ने दबौच लिया

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले टीव्हीएस एजेसी के पास गवालीपुरा मोड़ की है जहा सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह बुनकर की टीम ने एक युवक को अबैध शराब की 3 पेटियों के साथ पकड़ा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवकारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह बुनकर को मुखबिर से सूचना मिली कि टीव्हीएस एजेसी के पास गवालीपुरा मोड़ पर एक युवक अबैध शराब का परिवहन कर रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी और मौके से अभिषेक चौरसिया उम्र 26 साल को तीन पेटी अबैध शराब के साथ पकड़ा। पुलिस ने युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह बुनकर,आरक्षक सूरज टैगोर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।