किसान की फसल की जल गई होली: शॉर्ट सर्किट खेत में खड़ी गेहूं की फसल में भड़की आग, 2 बीघा गेहूं जलकर राख

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां डंगोरा गांव में एक किसान के खेत में खड़ी गेहूं की पकी-पकाई फसल में बिजली तारों में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग भड़क गई। किसान व अन्य ग्रामीणों ने मिलकर आग पर जैसे-तैसे काबू पाया इसके बावजूद किसान की दो बीघा खेत में खड़ी फसल जल गई।
जानकारी के अनुसार बिशन सिंह यादव निवासी डंगोरा ने 5 बीघा खेत में सुजाता किस्म की गेहूं की फसल की थी। तीन दिन बाद से पकी पकाई फसल कटना शुरू होने बाली थी। लेकिन बीती रात खेत से होकर गुजरी 11 केवीए बिजली की लाईन में हुए शॉर्टसर्किट की वजह से फसल में आग भड़क गई।
बताया कि आग पर क़ाबू पाने के लिए ट्रैक्टर की मदद से आग वाली जगह के चारों जमीन खोद दी गई थी। इसके साथ ही ग्रामीणों की मदद बोरवेल के पानी से जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। इसके बावजूद दो बीघा की फसल जलकर राख हो गई। किसान का कहना है कि सूचना के बाद भी पटवारी आदि फसल के हुए नुकसान का मुआयना करने नहीं पहुंचा। किसान की फसल में आग लग जाने से उसे काफी नुकसान हुआ है।