जिले में डेंगू की दस्तक: 9 वीं क्लास के छात्र ने इलाज के दौरान तोडा दम

करैरा। जिले में डेंगू की दस्तक दिखाई देने लगी है। आज जिले में डेंगू से कक्षा 9 के छात्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक दावरदेही गांव का रहने बाला है तो 9वीं कक्षा का छात्र है। छात्र का नाम सागर पुत्र सुनील जाटव निवासी ग्राम दावरदेही की डेंगू बीमारी से पीडि़त होने के कारण इलाज के दौरान झांसी के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई थी।

जानकारी के अनुसार छात्र सागर जाटव की हालत बिगडऩे पर परिजन उसे इलाज कराने झांसी ले गए। झांसी के एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया। जहां जांच के दौरान डेंगू की पुष्टि हुई। इलाज के दौरान सागर लगातार दवाई लेता रहा। लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ बल्कि उसकी स्थिति और बिगड़ती गई। छात्र की कल मौत हो गइ है।

सागर दिनारा में रहकर पढ़ाई करता था। इसी तरह वह बीमार हो गया था। उसके परिजन उसे झांसी ले गए थे। लेकिन स्वास्थ्य विभाग शिवपुरी डेंगू से मौत को लेकर पूरी तरह से अनभिज्ञ था। छात्र की जांच रिपोर्ट सीएमएचओ डॉ. पवन जैन को भेजी तो उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में डेंगू है। तब स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *