टमाटर भरकर आगरा जा रहा ट्रक असंतुलित होकर बिजली के खंबे से टकराया: ड्राईवर चोटिल, बड़ा हादसा टला

शिवपुरी। खबर जिलेे के इंदार थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां खतौरा-बिजरौनी मार्ग पर बीति रात एक बेकाबू ट्रक बिजली के खंबे से टकरा गया। गनीमत रही ट्रक के आगे बिजली का खंबा आ गया था नहीं तो ट्रक खंबे के दूसरी ओर स्टॉल में संचालित दुकान में घुस सकता था। इसकी बजह से बड़ा हादसा भी हो सकता था। इस घटना में ट्रक के केबिन में सवार ड्राइवर को मामूली चोट आई है। इंदार थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार विदिशा से एक ट्रक क्रमांक UP80ET5693 टमाटर भरकर आगरा की ओर जा रहा था। इसी दौरान खतौरा-बिजरौनी मार्ग पर ट्रक डिवाइडर पर चढ़ने के बाद संतुलन खोने की बजह से बिजली के खंबे से टकरा गया।
बताया गया है कि खंबे से टकराने के बाद ट्रक थम गया था ऐसा न होने पर ट्रक स्टॉल में संचालित दुकान में भी घुस सकता था। इस घटना में ट्रक ड्राइवर सतीश लोधी मामूली घायल हुआ है।