SHIVPURI NEWS- घर से पेपर देने की गई 9 वीं क्लास की छात्रा,पेपर देने नहीं पहुंची, भाग गई

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक 16 साल की किशोरी अपने घर से पेपर देने की कहकर निकली। परंतु बापस नहीं लौटी। इस मामले की शिकायत परिजनों ने पुलिस थाना बैराड में की। जहां किशोरी के नाबालिग होने के चलते पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार धौरिया गांव की एक 16 साल की किशोरी बैराड के शासकीय विद्यालय की छात्रा है और वह 9 वीं क्लास में पढाई करती है। बीते रोज वह अपने घर से बैराड पैपर देने की कहकर निकली थी। परंतु बापस नहीं लौटी। उसके बाद परिजनों ने उसे तलाश किया और स्कूल में पता किया तो सामने आया कि उक्त किशोरी उस दिन पेपर देने ही नहीं पहुंची।
जिसके चलते परिजनों ने उसे हर संभव जगह तलाश किया परंतु किशोरी को कही भी अता पता नहीं चल सका। उसके बाद परिजनों को ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।