काव्या अपहरण अपडेट: सिंधिया जी सक्रिय, पिता को फोन लगाकर बोले- CM भजनलाल जी से बात हो गई, जल्द सुरक्षित मिलेगी बेटी

शिवपुरी। आज सुबह की सबसे बडी खबर बैराड थाना क्षेत्र से आई थी कि बैराड की एक नीट की छात्रा का कोटा में आरोपीयों ने अपहरण कर लिया है। इस मामले को लेकर पुलिस लगातार आरोपीयों की धरपकड में जुटी हुई है। हताश और लाचार माता पिता कोटा में पुलिस से उम्मीद बनाए बैठे है कि पुलिस उनकी बेटी को जल्द से जल्द बापस लेकर आएगी। परंतु अभी तक पुलिस उन्हें सब्र करने की कह रही है। परंतु अभी कुछ भी सफलता हाथ नहीं लगी है।
दरअसल कल शिवपुरी के बैराड थाना क्षेत्र के बैराड कस्बे में प्रायवेट स्कूल संचालित करने बाले रघुवीर धाकड की 20 साल की बेटी के अपहरण की खबर उसने वाट्सऐप पर आई। आरोपीयों ने पिता के नंबर पर बेटी के हाथ पैर बांधकर खून लगे हुए फोटों भेजे। साथ ही उन्होंने पिता को लिखा कि अगर बेटी बापस चाहिए तो 30 लाख रूपए इस अकाउण्ट में डाल दो। मैसेज भेजने वाले ने बैंक खाते की डिटेल भी भेजी। इसमें अकाउंट नंबर 1859010019355 और IFSE code BARB0TRANSP भी है। उसने सोमवार शाम तक रुपए जमा करने को कहा है। पिता ने इतने रुपए नहीं होने और बंदोबस्त करने का समय देने की बात कही तो मैसेज भेजने वाले ने छात्रा को जान से मारने की धमकी दी।

पिता बोले सिंधिया जी का आया है कॉल,बोले जल्द बेटी सुरक्षित मिलेगी
इस मामले को लेकर छात्रा काव्या के पिता रघुवीर धाकड ने बताया है कि इस घटना के बाद से वह थाने में बैठे है। पुलिस अपना काम कर रही है परंतु अभी हमें कुछ भी नहीं बताया है और न ही बेटी का कोई अता पता है। जिस गोदाम में बच्ची को रखा है वहां किसी हरियाणा की कंपनी के कट्टे और कार्टून रखे हुए है। इस मामले को लेकर कुछ देर पहले केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का उनके पास कॉल आया था। सिंधिया जी ने उन्हेें सांत्वना देते हुए कहा है कि इस मामले को लेकर उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी से भी बात कर ली है आप बिल्कुल बेफ्रिक रहे। पुलिस आपकी बेटी को पूरी तरह से सुरक्षित बापस लेकर आपकों देगी।
कोटा पहुंचे माता पिता को लेकर कोचिंग पहुंची पुलिस
बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर माता पिता तत्काल कोटा पहुंचे। जहां पुलिस माता पिता को लेकर छात्रा की कोचिंग पहुंचे। पीडब्ल्यू कोचिंग के कोटा हेड दिनेश जैन ने बताया- लड़की के नाम (काव्या धाकड़) से कोचिंग में कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। उधर, लड़की के पिता रघुवीर ने कहा कि काव्या का एडमिशन उन्होंने इसी कोचिंग में कराया था। अब कोचिंग संस्थान मना कर रहा है। काव्या टेस्ट देने गई थी।
टेस्ट के लिए कोचिंग से मैसेज आया था। इसको लेकर कोचिंग प्रबंधन ने कहा कि कोचिंग से मैसेज नहीं भेजा गया है। कोचिंग संस्थान प्राइवेट नंबरों से मैसेज नहीं भेजता है। ऐसे में पूरी घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। दूसरी ओर, हॉस्टल संचालक पारस कुमार ने भी काव्या के अपने यहां रुकने की बात से इनकार किया है। उन्होंने साफ कहा कि काव्या नाम की लड़की कभी हॉस्टल आई ही नहीं है।

पुलिस जयपुर से जोड रही है तार,सिंधी कैंप से संदिग्ध को किया राउण्डअप
बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले में पूरी तरह से जुट गई है। कोटा शहर एसपी अमृता दुहान ने इस मामले को लेकर स्पेशल टीम का गठन कर बेटी को बापस लाने की बात कही है। इस मामले को लेकर पुलिस को हाथ कुछ अहम सुराग लगे है। जिसे चलते पुलिस ने इस मामले में जयपुर के सिंधी कॉलोनी से एक युवक को भी राउण्डअप किया है। इस मामले में शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड भी मामले में राजस्थान पुलिस से सीधे संपर्क में है।
इस मामले में कोटा पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। कोटा शहर एसपी अमृता दुहान ने बताया कि पुलिस टीमों का गठन किया गया है। मामले की जांच की जा रही हैं। सोमवार देर रात घरवाले कोटा पहुंचे हैं। सूत्रों के अनुसार जयपुर के सिंधी कैंप से एक युवक को राउंड अप भी किया गया है। उससे पुलिस जानकारी जुटा रही है। इधर, शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने मामले में जांच की बात कही है।

पिता बोले इंदौर में धमकी मिल रही थी इसलिए कोटा शिप्ट किया
छात्रा के पिता रघुवीर धाकड़ ने बताया कि कोटा पुलिस ने रात 3 बजे मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस बेटी की तलाश में जुटी हुई है। उन्होंने बताया दो साल पहले बेटी इंदौर में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। जहां पोहरी अनुविभाग क्षेत्र के जरियाखेड़ा गांव के रहने वाले रिंकू धाकड़ ने बेटी को परेशान किया था।
इसकी शिकायत इंदौर पुलिस में दर्ज कराई थी। इसके बाद बेटी के नंबर पर अनुराग सोनी और हर्षित नाम के लड़कों से उसे धमकी मिलने लगी थी। तब मैंने बेटी को इंदौर से वापस शिवपुरी बुला लिया था। बेटी 6 महीने तक शिवपुरी में रही। इसके बाद उसे नीट की तैयारी के लिए कोटा भेज दिया था।
यहां सुने ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिता को फोन लगाकर क्या बात की