फायनेंस कंपनी के नाम पर स्कैम: महिला को पता ही नहीं उसके नाम पर दो TV फायनेंस हो गई,SP के पास पहुंची पीडिता

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां आज पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची देहात थाना क्षेत्र की महिला ने बताया कि उसके साथ फायनेंस कंपनी द्धारा फर्जीबाडा करते हुए जबरन उससे बसूली का प्रयास किया जा रहा है। महिला का आरोप है कि न तो उसने कोई टीव्ही खरीदी और न ही उसने लोन लिया। परंतु उसके नाम पर फायनेंस कंपनी में लोन चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए गुड्डी बाई पत्नी दयाराम डांडे निवासी पुरानी शिवपुरी नीलगर चौराहा ने बताया की तीन-चार दिन पहले मेरे मोबा. 7389726969 नं. 6392234740 पर कस्टूमर केयर से फोन आया कि तुम्हारे नाम से दो एल.ई.डी. टी.वी. फायनेंस हुई है। तब मैंने कहा की मेरे द्वारा न तो काई टी.वी. ली गई है, और न ही फायनेंस करवाई हैं, आपकी कंपनी मैंने पूर्व में मोबाईल फायनेंस कराए थे उनकी किस्त व समस्त संपूर्ण धनराशि जमा करा दी।
इसके बाद उन्होंने कहा कि हम दुकानदार का बिल भेज रहा है। उसके बाद उसके वाट्सएप पर सैनी एण्ड इलेक्ट्रानिक्स इलेक्ट्रिकल्स स्थान एम. जी. रोड राधौगढ़ जिला गुना प्रो. जगदीश सैनी, योगेन्द्र सैनी जिनके मोबा. 9752019830, 8839920911 का बिल भेजा। तब मैंने कहा कि यह बिल मेरा नही है. किसी ने मेरे नाम से फर्जी तरीके से बिल बनाया गया है।
पीडिता का आरोप है कि कंपनी द्वारा किस्त जमा करने के लिए बार-बार फोन किया जा रहा है, और मेरी सिविल स्कोर भी कम होता जा रहा है, जिससे मैं मानसिक रूप से काफी परेशान बनी हुआ है। इसलिए अजात व्यक्ति द्वारा प्रार्थिया के नाम से दो एल.ई.डी. टी. वी रुपए 22000/- एवं 29990 रु. में होम क्रेडिट कंपनी से फायनेंस करवाने के लिए उक्त दुकानदार व एल.ई.डी. प्राप्त करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण कायम किया जाए।
महिला को उक्त ऋण प्रकरण की जानकारी सूचना पत्र के माध्यम से प्राप्त हुई है जो कि दिल्ली से एडवोकेट के माध्यम से भेजा गया हैं, जबकि श्रीमान प्रार्थिया ने किसी प्रकार का कोई ऋण प्राप्त नही किया गया है। सूचना पत्र में लेन-देन आई.डी. संख्या 8021742259 बताई गई है और उसमें बकाया राशि 19942 रुपये बताई गई है जो कि गलत है। पीडिता ने इस मामले में आरोपीयों पर कार्यवाही की पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है।