झिरी में मंदिर की मूर्तियों को हथोड़े से तोड़ने का प्रयास: आक्रोशित ग्रमीणों ने लगाया जाम, बजरंग दल ने दी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के झिरी गांव से है। जहां प्राचीन मंदिर में अज्ञात असामाजिक तत्व ने माता, गणेश व नंदी की मूर्ति को हथोड़े से खंडित कर दिया गया। पुजारी के मुताबिक भागते अज्ञात शख्स को उसने देखा है। मंदिर से किसी भी प्रकार का सामान चोरी नहीं हुआ है। मंदिर मूर्ति के खंडित होने की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीण एकत्रित हो गए और उन्होंने झिरी मार्ग को जाम कर दिया। हालांकि अज्ञात के खिलाफ एफआईआर और जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद ग्रामीण सड़क से हटने को राजी हुए।

जानकारी के अनुसार घडी माता मंदिर में रात को एक अज्ञात असामाजिक तत्व ने मंदिर के दरवाजे को तोड़कर मंदिर के भीतर माता, गणेश व नंदी की मूर्ति को खंडित कर दिया। मंदिर के पुजारी दयागिरि गोस्वामी के अनुसार मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपी भागते हुए उन्होंने देखा। चोर मंदिर में चोरी के उद्देश्य से नहीं घुसा था। मंदिर में मूर्तियों के खंडित होने की सूचना मिलते आज रविवार की सुबह ग्रामीण एकत्रित हो गए।

बता दें कि सूचना मिलते ही पोहरी एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया भी पहुंच गए। भड़के ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर झिरी मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस की समझाइश के बाद भी ग्रामीण अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे। इसकी सूचना लगते ही पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह झिरी गांव पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश दी, वहीं पोहरी एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया तत्काल ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर दस दिनों के भीतर आरोपियों को ​गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

बजरंग दल ने पहुंच कर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
घटना के बाद मौके पर पहुंंचे बजरंग दल के विभाग संयोजक उपेन्द्र यादव और कार्यकर्ताओं ने भी झिरी पहुंचकर प्रदर्शन किया। हिन्दू समाज की आस्था को ठेस पहुंचाने बाले आरोपी पर कठोर कार्यवाही की मांग की है। विभाग संयोजक उपेन्द्र यादव ने बताया कि इस प्रकार से हमारे ईष्टों की मूर्ति को तोड़ना हमारे सनातन और हिन्दू धर्म पर आघात है। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल इसे कतई बरदास्त नहीं करेगा। अगर प्रशासन इस ओर सख्ती से कार्यवाही नहीं करेगा तो बजरंग दल स्वंय इन आसमाजिक तत्वों को सुधारना अच्छी तरह से जानता है। श्री यादव ने बताया कि फिलहाल एसडीओपी साहव ने 10 दिन में आरोपियों को पकड़ कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। यदि दी गई समयअवधि में आरोपी नहीं पकड़ा गया तो बजरंग दल उग्र आंदोलन प्रदर्शन करेगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *