दरवाजे खुला छोड़ने को लेकर ननंद भाभी के बीच विवाद: भाभी ने जहर खाकर सुसाइड करने का किया प्रयास

शिवपुरी। खबर जिले की नरवर तहसील के सरखड़िया गांव से आ रही है जहां ननंद और भाभी के बीच दरवाजे खुला छोड़ने पर विवाद हुआ। जिसके बाद भाभी ने जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया। जहर खाते ही तबियत बिगड़ने पर महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सरखड़िया गांव में गुरूवार शाम दरवाजे खुला छोड़ने को लेकर 26 वर्षीय ब्रज बघेल का अपनी ननंद के साथ विवाद हो गया। दरवाजा खुला छोड़ने पर ब्रज ने अपनी नंद को टोक दिया था। जिसके बाद भड़की ननंद ने अपनी ही भाभी को खरीखोटी सुनाते हुए उसके मायके वालों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी। इसी बात से दुखी होकर ब्रज ने अपने घर में रखी जहरीलि दवा को पी कर सुसाइड करने का प्रयास किया।
जहर पीते वक्त घर पर अकेली थी ब्रज ने जहर पिया उस वक्त घर पर कोई नहीं था। गनीमत रही कि उसकी एक रिश्तेदार मथुरा बघेल उसके घर पहुंची और ब्रज को नरवर के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।