रात में फिजिकल पर हाई वोल्टेज ड्रामा मुस्लिम युवती हिंदू युवक से वृन्दावन में शादी कर पहुंची थाने

शिवपुरी। खबर शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के कमलागंज घोसीपुरा से आ रही है जहां से लापता एक 22 वर्षीय युवती प्रेम विवाह करने के बाद अपने प्रेमी के साथ थाने में हाजिर हुई। उसने वृन्दावन में शादी की और थाने में अपने प्रेमी के साथ रहने की मंशा जाहिर की। प्रेमी-प्रेमिका बालिग होने के चलते पुलिस ने दोनों के बयान लेकर उन्हें जाने दिया। गुरुवार देर रात तक दोनों के परिवारों ने प्रेमी युगल को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। प्रेमी युगल अलग-अलग धर्म से है।
जानकारी अनुसार कमलागंज घोसीपुरा की रहने वाली युवती फॉर्म भरने की कहकर अपने घर से निकली और लापता हो गई थी। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कि थी। युवती के परिजनों ने शहर के कृष्णपुरम कालोनी के रहने वाले अजय रावत पर अपने बेटी को बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोप लगाए थे। उधर अजय रावत भी अपने घर से लापता था।
वृंदावन में किया प्रेम विवाह दंपती गुरुवार देर रात को फिजिकल थाने पहुंच गए और अपने आप को बालिग बताते हुए साथ रहने की मंशा जाहिर की। दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने वृंदावन के मंदिर से शादी कर ली है। दूसरी तरफ, युवती और अजय के परिजनों को उनके लौटने की सूचना मिलते ही दोनों के परिवार थाने पहुंच गए। दोनों के परिजनों ने उन्हें काफी मनाने का प्रयास किया। लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ ही रहने की बात पर अड़े रहे।
इस मामले में थाना प्रभारी रजनी चौहान का कहना है कि लापता युवती की गुमशुदगी का केस दर्ज था। लेकिन गुरुवार को ही युवती अपने पति के साथ थाने पहुंची। जहां दोनों के कथन लिए गए। युवती ने उसके परिवार द्वारा उसके व अजय के खिलाफ कोई भी कार्यवाही न करने का लिखित आवेदन दिया है।