आधा सैंकडा पशुओं को हांककर बूचडखाने ले जा रहे थे,पब्लिक ने रोककर पूछताछ की तो पशुओं को छोडकर भागे

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के भटनावर चौकी क्षेत्र के अतबेई गांव से आ रही है। जहां कुछ लोग लगभग आधा सैकडा मबेशियों को हांककर बूचडखाने ले जा रहे थे। तभी इस मामले की सूचना ग्रामीणों को मिल गई। जिसे देखकर ग्रामीणों ने उन्हें रोकना चाहा तो यह आरोपी पशुओं को छोडकर भाग खडे हुए
ग्राम अतबेई के सुमंत यादव, दीनबंधु यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात लोग आधा सैकड़ा मबेशियो को हांककर ले जा रहे थे जहा दोनो लोगो ने मबेशियो को ले जाने के बारे में उनसे पूछताछ की तो वह लोग भाग खड़े हुए। बही दोनो लोगो को डायल 100 को भी फोन कर सूचना दी लेकिन जब तक डायल 100 आती तब तक सभी लोग भाग खड़े हुए। वहीं मवेशियों बेशीओ को गांव के ही खेतो में छोड़ गए। अब इस मामले की जांच शुरू हो गई है।
Advertisement