नाती ने ROOM पर मिलने अपनी GF को बुला लिया,दादी ने नाती की शिकायत कर दी ,नाती ने दादी को लाठियों से पीटा

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र के थरखेडा गांव से आ रही है। जहां एक महिला के साथ उसी के नाती ने लाठियों से जमकर मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत पीडित दादी ने अमोलपठा चौकी में कराई। जहां सुनवाई नहीं होने पर पीडिता को आटो से लेकर एसपी के पास पहुंचे। जहां आरोपी नाती के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए थरखेड़ा गांव की रहने वाले सुषमा बंशकार ने बताया कि उसकी उसके चचेरे ससुर के परिवार का राजा बंशकार पुत्र सतीश बंशकार कुछ दिन पहले घर में किसी लड़की को लेकर आया था। इस बात की शिकायत मेरी 60 वर्षीय सास सुन्दरबाई बंशकार पत्नी पातीराम बंशकार ने अपने चचेरे ससुर से कर दी थी।

इसी बात से भड़के राजा ने बुधवार की शाम घर के बाहर खेल रहे पांच साल के नाती में लाठी मार दी थी। नाती की आवाज सुन जब मेरी सास घर से बाहर निकली तभी राजा ने लाठी से उनकी बेरहमी से मारपीट कर दी। इसकी शिकायत अमोलपठा चौकी में दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने उचित सुनवाई नहीं की। आज इसी की शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंची है।

इस मामले में अमोला थाना प्रभारी चतुर्वेदी का कहना है पीड़िता की शिकायत पर एक युवक राजा बंशकार के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया कर लिया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर में अन्य धाराओं का इजाफा किया जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *