​खेत में काम कर रहे किसान के साथ जमकर मारपीट,आंखें फोडना चाहते थे आरोपी,SP से बोले हत्या के प्रयास की FIR कराओ

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे मगरौनी क्षेत्र के खोड़ बावड़ी गांव में एक किसान पर गांव के ही युवकों ने एकजुट होकर जानलेवा हमला बोल दिया। इस मामले की शिकायत पीडित परिवार ने मगरौनी चौकी में दर्ज कराई। परंतु उनकी सुनवाई नहीं होने पर आज परिवार पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचा है।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए खोड़ बावड़ी के रहने वाले रामरस सिंह गुर्जर ने बताया कि मंगलवार की रात उसका 35 वर्षीय भाई होतम सिंह गुर्जर अपने खेत पर था। इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही रहने वाले लक्ष्मण गुर्जर, लल्लू गुर्जर, रवि गुर्जर, सादू गुर्जर, वकीला गुर्जर और उनके मुरैना जिले के काईटोर गांव के रहने वाले सहयोगी जोगिन्दर सिंह, पुल्लो ने मिलकर भाई को घेरकर उस पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सभी लोग भाई को मरा समझ खेत से भाग गए थे। इसकी शिकायत मगरौनी चौकी में दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने उचित सुनवाई नहीं की।

रामरस सिंह ने बताया पूर्व में आरोपियों ने भैंसों को चोरी कर ली थी। इसी बात से उन लोगों से रंजिश चली आ रही है। इसी के चलते उसके भाई के हाथ-पैरों को फ्रैक्चर, साथ पसलियों को भी तोड़ा गया है। भाई के सिर पर लोहे के हथियार से वार किया गया है। उनके सिर में भी गंभीर घाव हुआ है। साथ ही आरोपी उसकी आंखे फोडना चाहते थे। परंतु इसके बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हुई। आज उसके द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय से आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है।

इस मामले में मगरौनी चौकी प्रभारी जूली तोमर का कहना है कि देहाती नालसी करवाकर कर रात में ही जोगेन्द्रर गुर्जर, रवि, कुल्लो गुर्जर, साधु गुर्जर के खिलाफ आईपीसी के धारा 323, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घायल की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराओं में इजाफा किया जा सकता है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *