ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों का अतिशीघ्र सर्वे कराया जाए, बरना होगा विशाल आंदोलन : बृजेश धाकड़

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से आ रही है जहां मंगलवार को भारतीय किसान संघ ने किसानों की तत्कालीन समस्याओं के साथ शासन की घोषणाएं पर अमल करने को लेकर कलेक्टर शिवपुरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बे मौसम आंधी तूफान,बारिश एवं ओलावृष्टि से जिले की विभिन्न तहसीलों में किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी है उन बर्बाद फसलों का सर्वे करवारकर किसानों को राहत राशि दी जाने जैसी 7 सूत्रीय मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा है।
भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि संघ का यह प्रदेशव्यापी ज्ञापन हैं जिसमें प्रदेशभर के किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। इसी क्रम में मंगलवार को संघ के पदाधिकारियों के साथ किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर अपनी मांगे रखी है। इन मांगो में निवर्तमान विधानसभा चुनाव में शासन की घोषणा अनुसार गेहूँ 2700 रुपए प्रति कुंटल औऱ धान 3100 रुपए प्रति कुंटल खरीदने का वादा किया था सरकार की चुनाव पूर्व घोषणा अनुसार वादा निभाकर खरीदी सुनिश्चित की जाने। किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी की जाने कृषि उपकरणों से (जीएसटी) हटाई जाने के साथ किसानी करते समय आकाशी बिजली करंट जहरीले कीट द्वारा काटने से या उपज को मंडी ले जाते वक्त बहन से कोई दुर्घटनाग्रस्त किसान की मृत्यु होती है तो किसान को शहीद का दर्जा दिया जाने और जिला शिवपुरी की कृषि उपज मंडी पिपरसमा में किसानों के आराध्य भगवान बलराम की मूर्ति स्थापित की जाने व लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य को लागू कर इसको दिलाना सुनिश्चित करने के साथ 7वीं मांग में पिपरसमा अनाज मंडी शिवपुरी के पास फोर लाइन हाईवे पर यातायात पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के नाम पर किसानों को परेशान किया जा रहा है चेकिंग के नाम पर किसानों को परेशान नहीं किया जाने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष बृजेश धाकड़ ने बताया कि किसानों की तत्कालीन समस्या ओलावृष्टि की बजह से फसलों में हुए नुकसान का अतिशीघ्र सर्वे कराकर किसानों को राहत राशि दिए जाने पर जोर देते हुए समस्या का निराकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इस दौरान संभागीय अध्यक्ष कल्याण सिंह यादव, जिलाध्यक्ष बृजेश धाकड़, जिला कोषाध्यक्ष योगेश वर्मा, संभाग कार्यकारिणी सदस्य राजेश बर्मा, जिला सह मंत्री हरीसिंह सतैरिया,अखिलेश बर्मा, जीतेन्द्र रावत, अशोक परिहार, सूरज पाल, बवलेश धाकड़, महेन्द्र बर्मा, सूरज सिंह आदि सहित आधा सैंकड़ा की संख्या मे़ किसान मौजूद रहे।
एसपी और यातायात प्रभारी को भी बाहन चैकिंग के नाम पर किसानों को परेशान न करने की रखी मांग
भारती किसान संघ के पदाधिकारियों व किसानो ने एसपी शिवपुरी रघुवंश सिंह भदौरिया से मुलाकात करते उन्हें मौखिक रूप से बाहन चैकिंग के नाम पर परेशान किए जाने की समस्या का तत्काल निराकरण करने की मांग रखी है एसपी और यातायात प्रभारी शिवमंगल सिंह लोधी ने बिना किसी कारण किसी भी किसान को परेशान न करने का भी आश्वासन भारतीय किसान संघ को दिया है। इस दौरान पिपरसमा अनाज मंडी के पास फोरलेन हाइवे पर किसानों को बेबजह परेशान करने की बात भी किसान संघ ने ज्ञापन में रखी है।