खुशियां मातम में बदली: दूल्हा बने बडे भाई की बहू की आगवानी का इंतजार कर रहा था परिवार,घर पहुंच गई छोटे भाई की लाश

शिवपुरी। आज की ​सबसे दुखद खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। आज जिस घर में परिवार बहू की आगवानी का इंतजार कर रहा था। उस घर में दूल्हे के छोटे भाई की लाश पहुंचने से पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।

दरअसल जिले के देहात थाना क्षेत्र के कुलवारा गांव के विक्रम कुशवाह की कल 2 मार्च को शादी थी। जिसके चलते पूरा परिवार बारात लेकर अपनी दुल्हन को लेने बारात लेकर गया था। जहां कल शादी बडी धूमधाम से हुई। शादी के बाद आज सुबह दुल्हन की विदाई की गई। जिसके चलते पूरा परिवार धूमधाम के साथ बहु को लेकर घर के लिए निकले।

तभी दहेज में मिले सामान को लेकर विक्रम कुशवाह का छोटा भाई अभिषेक पुत्र पातीराम कुशवाह उम्र 16 साल आटो से बापस लौट रहा था। तभी रिलाईंस पंप के पास सेसई के यहां अचानक उसका सामान से भरे आपे का टायर फट गया और आपे अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे आपे के नीचे दूल्हे का भाई आ गया और उसकी नीचे दबजाने से मौत हो गई। परिजन तत्काल अभिषेक को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सजी हुई कार से मृत भाई को लेकर पहुंचे अस्पताल
बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद तत्काल परिजनों ने इस मामले की सूचना मृतक के भाई अभिषेक को दी। जिसके चलते अभिषेक तत्काल अपनी दुल्हन को छोडकर फूलों से सजी हुई गाडी से अपने भाई को लेकर अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दूल्हन का इंतजार कर रहा था परिवार,घर पहुंची छोटे बेटे की लाश
बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान पूरा गांव गम में डूब गया है। जिस गांव में दूल्हन का बेसव्री से इंतजार किया जा रहा था उस गांव में दूल्हे के छोटे भाई की लाश पहुंची। जिसके चलते परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *