ओलावृष्टि से फसलें चौपट: गुस्साएं किसानों ने हाईवे पर किया चक्काजाम, प्रशासन के आश्वासन के बाद बमुश्किल खुला

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा अनुविभाग में शुक्रवार को हुई भारी बारिश और शनिवार को हुई भारी ओलावृष्टि से फसलों का काफी नुकसान हो गया था। इसके बाद क्षेत्र के सैकड़ों किसानों आज रविवार दोपहर NH27 शिवपुरी-झांसी मार्ग को जाम कर दिया। वहीं इसी क्षेत्र के किसानों ने दिनारा-डांमरौन रोड़ पर भी चक्काजाम कर दिया। इससे करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। दो अलग-अलग मार्ग पर लगे जाम की सूचना लगते ही हरकत में आए प्रशासन को जाम को खुलवाने में मशक्कत करनी पड़ी थी हालांकि प्रशासन की समझाइश के बाद किसान सड़क से हटने को राजी हुए।

बता दें कि शिवपुरी जिले में ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान करैरा अनुविभाग के किसानों को हुआ है। इस क्षेत्र में शनिवार को हुई भारी ओलावृष्टि से किसानों के खेतों में खड़ी गेंहू व सरसों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। इसी के चलते किसानों ने अपनी फसल के हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर काली पहाड़ी गांव के पास NH27 फोरलेन हाईवे की दोनों पट्टी पर जाम लगा दिया।

वहीं कुछ किसानों ने दिनारा-पिछोर मार्ग पर डांमरौंन गांव के पास सड़क को जाम कर दिया। दोनों जगह पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। जाम की सूचना मिलते ही करैरा एसडीएम ने तत्काल ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का सर्वे कराने का आश्वासन और जल्द जल्द नुकसान की भरपाई की राशि दिलाने का आश्वासन दिया, तब जाकर किसान सड़कों से हटने को राजी हुए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *