शातिर ठगों के तरीके को देख पुलिस भी हो गई हैरान: बिना OTP पार कर दिए खाते से 1 लाख 11 हजार

शिवपुरी। खबर पीएनबी बैंक से आ रही है। जहां आज शातिर ठगों के तरीके को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। जहां आज शातिर ठगों ने युवक के खाते की ओटीपी लिए बिना ही उसके खाते से एक लाख ग्यारह हजार रूपए पार कर दिए। ठगों के इस आईडिया को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। इस मामले की शिकायत पीडित युवक ने बैंक में की है।
जानकारी के अनुसार कैलाश नारायण पुत्र हल्दूराम कुशवाह निवासी ग्राम छार जिला शिवपुरी ने पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर को शिकायत करते हुए बताया कि 28 फरवरी 2024 की रात करीब 10 से 11:00 बजे के बीच उसे एक अंजान मोबाइल नंबर 7363011864 से फोन आया और बोला कि गया तुम्हारा खाता बंद होने वाला है, आप अपनी जानकारी दे दो। तो मैंने कहा कि खाता बंद होता है तो होने दो मैं सुबह बैंक जाकर देख दूंगा।
फिर मैंने फोन काट दिया और उसके बाद मेरे मोबाइल पर 4 से 5 ओटीपी आयी जिन्हें मैंने मोबाइल से डिलीट कर दिया। फिर रात्रि लगभग 11 से 12 बजे के बीच में मेरे करंट अकाउंट से सेविंग अकाउंट में 111000 की राशि ट्रांसफर की गई। फिर सेविंग अकाउंट से युक्त राशि को दूसरे खातों में ट्रांसफर किया गया इस प्रकार साइबर ठगों द्वारा उसके साथ 111000 की ठगी की गई। पीड़ित ने शिकायत बैंक मैनेजर समेत पुलिस थाने में दर्ज कराई है।