अलमारी का लॉक सुधारने आए,बोले चाबी लॉक में टूट गई है ,कल फिर निकालने लाएंगे, आए तो नहीं,जेबर जरूर गायब हो गए

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाते हुए घर में रखे सोने चांदी के जेबर पार कर दिए। आरोपीयों ने इस बारदात को इतनी आसानी से अंजाम दिया कि पूरा घर देखता रहा और उन्हें पता हीं नही चल सका। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब परिजनों ने दूसरे लॉक सुधारने बाले को बुलाकर इस लॉक को खुलवाया।
जानकारी के अनुसार संदीप तोमर पुत्र करण सिंह तोमर उम्र 37 साल निवासी रामजानकी मंदिर बाली गली न्यू कॉलोनी करैरा ने बताया है कि बीते 22 फरवरी को दोपहर लगभग 1 बजे उसके घर पर दो लोग आए जो सरदारों की भेष भूषा में थे। दोनों ने बताया कि वह लॉक सुधारते है। घर में कोई लॉक खराब हो तो वह सुधरवा सकते है।
जिसके चलते संदीप ने उनसे कहा कि उसके घर की अलमारी का लॉक खराब है वह उसे देख ले। जिसके चलते संदीप ने उन्हें अपमारी बता दी। जिसके चलते आरोपीयों ने अलमारी के लॉक में चाबी लगाई और बडी साबधानी के साथ लॉक के अंदर रखे सोने चांदी के जेबर पार कर दिए। उसके बाद आरोपीयों ने परिजनों से कहा कि लॉक खोलते समय उसमें चाबी टूट गई है। जिसके चलते उसे खोलने के लिए और औजार लाने होंगे।
जिसके चलते उन्होंने संदीप से कहा कि वह कल फिर और औजार लेकर आएगें और इस चाबी को निकालकर लॉक को सही कर देेंगे। जिसके चलते संदीप बेफ्रिक हो गया कि जब लॉक खुला ही नहीं है जो जेबर तो अंदर रखे ही होगे। दूसरे दिन परिवार इन ठगोें का इंतजार करता रहा। परंतु वह बापस नहीं आए। जिसके चलते संदीप ने दूसरे सूुधारने बाले को बुलाकर लॉक खुलवाया तो उसमें रखे सोने चांदी के जेबर गायब थे। इस मामले में पुलिस ने पीडित युवक की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ धोखाधडी की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
