संगठित होने से ही ब्राह्मण समाज का संम्पूर्ण विकास होगा :शर्मा

शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन जिला शिवपुरी की कार्यकारिणी की मासिक बैठक श्री जानकी बिहार कॉलोनी एवं वन विहार कॉलोनी राम विहार कॉलोनी की संयुक्त बैठक रविवार को पंडित अरविंद मिश्रा टोडा वालें के आवास पर आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ भगवान परशुराम जी के छाया चित्र के सम्मुख पंडित कैलाश नारायण मुद्गल एवं पंडित कुंज बिहारी पाराशरऔर पंडित राम प्रकाश शर्मा करसेना ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

बाद में बैठक में मौजूद सभी ने भगवान परशुराम चित्र पर पुष्प अर्पित किए ,इस मौके पर पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने संगठन को मजबूत करने पर बल देते हुए कहा कि आज हमारा समाज बिखरता जा रहा है, हम सबको आपसी मतभेद बुलाकर पूर्व की तरह समाज को संगठित करें , ब्राह्मण समाज सजग हो और अपने अधिकारों के साथ मिलकर खड़ा हो , इसके लिए हमें एक जूट होकर कार्य करना होगा।

संगठन शक्ति से ही समाज का विकास होगा। अतिथियों का पंडित महेंद्र शर्मा ने माला पहनकर स्वागत किया बैठक की अंत में समाज के लोगों ने भगवान परशुराम द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया, बैठक में पंडित बालकृष्ण शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण का इतिहास रहा है कि उसने सदैव राष्ट्र के हित में अपना सर्वस्त्र त्याग और बलिदान किया है ,पंडित हरगोविंद शर्मा ने ब्राह्मणों को आवाहन किया कि वे अपनी पहचान के प्रतीकों को जैसें चोटी यज्ञोपवीत तिलक को जरूर धारण करें, पंडित सुरेश भार्गव ने कहा कि ब्राह्मण का जन्म उसके पूर्व शुभ संस्कारों का फल है हमारे अच्छे संस्कार थे ,इसलिए हमने ब्राह्मण घर में जन्म लिया है।

डॉक्टर सी पी उपाध्याय ने कहा कि आज के समय में ब्राह्मण वर्ग के बच्चे शिक्षित होकर भी बेरोजगार है और अशिक्षित पुरस्कृत हो रहे हैं ।ऐसी राजनीति बंद होना चाहिए, बैठक में मुख्य रूप से रामसेवक गॉड ओमप्रकाश शर्मा दिया गजानन शर्मा चंद्र प्रकाश शर्मा निखिल अवस्थी राजेंद्र पांडे जी सुरेंद्र पाठक द्वारका भटेली अरविंद मिश्रा एवं अवधेश शर्मा शक्ति दुबे पुरुषोत्तम शर्मा सुरवाया वाले राजेंद्र त्रिवेदी प्रदीप भार्गव अभिजीत शर्मा चेतन भार्गव मोहन प्रसाद शर्मा राजेंद्र शर्मा करसेना वाले,श्याम सुंदर शर्मा जोरा वाले आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन पंडित एन पी अवस्थी ने किया एवं आभार सतीश कुमार सडैया ने व्यक्त किया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *