8 साल से थे समलैगिंक संबंध: एक दिन में दो बार संबंध बनाने की जिद करने लगा भाई,नही माना तो गोली मारकर हत्या कर दी

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां कल नहर किनारे मिली एक युवक की लाश के मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे में ही इस कत्ल का फर्दाफाश कर लिया। इस मामले में पुलिस ने युवक के भाई को ही आरोपी बनाया है। उक्त युवक की हत्या के पीछे की बजह जब पुलिस ने तलाश की तो वह चौकाने बाली निकली। यह हत्याकाण्ड महज समलैकिंग संबंधों को लेकर दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार दिनारा थाना क्षेत्र के बैसोरा कला गांव के रहने वाले ग्रामीण के तीन बेटे हैं जो उसके साथ रहतें है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण ने अपने करैरा थाना क्षेत्र के चन्द्रपुरा के रहने वाले अपने साले और उसकी पत्नी की मौत के बाद उनके नाबालिग लड़के को बचपन से ही अपने साथ रख लिया था। इसके बाद के नाबालिग की अपने फूफा के एक लड़के के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी।

दोनों ने बचपन का दौर साथ में गुजारने के बाद जबानी के दौर में प्रवेश किया था। इसी दौरान फूफा के यहां रह रहे आरोपी युवक साथ मृतक ने समलैंगिक संवंध बनाना शुरू कर दिए थे। यह सिलसिला करीब सात से आठ साल चलता रहा।

आखिरकार आरोपी, मृतक की रिलेशन बनाने की जिद से ऊब चुका था। बताया गया है कि मृतक एक ही समय आरोपी के साथ दो बार समलैंगिक संबंध बनाने की जिद करता था। इसके चलते आरोपी ने अपने फूफा के लड़के की हत्या कर दी।

मृतक की हो गई थी शादी
बताया जा रहा है कि मृतक शादीशुदा था इसके बावजूद वह आरोपी पर समलैंगिक संबंध बनाने का दबाव बनाता था। इसी कड़ी में 23 फरवरी की रात मृतक ने आरोपी को फोन कर नहर के पास आंगनबाड़ी के पीछे बुला लिया था। इसके बाद उसके साथ सम लैंगिक संबंध बनाए थे। इसी से तंग आकर मृतक की कनपटी पर कट्टा रखकर उसे गोली मार दी थी।

लाश को नहर के किनारे फैंक दिया था
यहां बता दे कि इस हत्याकाण्ड के बाद कल यानी 24 फरवरी की सुबह युवक का शव गांव की नहर किनारे आंगनवाड़ी के पीछे मिला था। सूचना के बाद परिजन सहित पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतक की कनपटी पर गहरा जख्म था। पुलिस ने शुरूआती जांच में युवक की ह्त्या लोहे के किसी नुकीले हथियार से होना बताया था।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज मामले की जांच शुरू कर दी थी। इधर हत्या के कारणों से बेखबर मृतक के परिजनों ने दिनारा पहुंचकर हाईवे जाम कर दिया था। पुलिस ने जब 24 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा करने की बात कही थी। तब कही जाकर परिजन हाईवे से हटने को राजी हुए थे।

भाई के प्यार में पागल हो गया था भाई
दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव ने बताया कि आरोपी और मृतक उम्र 25 साल के बीच सम लैंगिक संबंध होने की जानकारी मिलने के बाद आरोपी उम्र 23 साल को पकड़कर पूछताछ की गई थी। आरोपी ने अपने बयानों में बताया कि वह अपने भाई के बार-बार सम लैंगिक संबंध बनाने के दबाव से परेशान हो चुका था। जबकि उसकी शादी भी हो चुकी थी। उसने अपने भाई की इस जिद से छुटकारा पाने का मन बना लिया था।

इसके लिए वह दो माह के लिए जब गुजरात में नौकरी के लिए गया था। तभी उसने गुजरात के वांपी से एक कट्टा भाई की हत्या करने के लिए खरीदकर रख लिया था। इस क्रम में 23 की रात जब एक बार संबंध बनाने के बाद उसके भाई ने उसे दोबारा मजबूर किया था। इसी दौरान दूसरी बार संबंध बनाने के दौरान उसने अपने भाई की कनपटी पर कट्टे से फायर कर दिया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से देशी कट्टा बरामद कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *