दबंगों ने घर में घुसकर महिला के साथ कर दी मारपीट महिला ने पुलिस अधीक्षक से की आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चंदोरिया गांव से आ रही है जहां बीते रोज एक महिला के साथ गांव के दबंगों ने घर में घुसकर बेरहमी से मारपीट कर दी इस दौरान महिला को बचाने आए उसके पति और जेठ के साथ भी दबंगों ने मारपीट की। घटना की शिकायत पीड़ित परिवार ने बदरवास थाना पहुंचकर दर्ज कराई लेकिन आरोप है कि पीड़ित परिवार की बदरवास थाना पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की जिसके बाद आज गुरुवार को पीड़ित परिवार में घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दर्ज कराई और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार चंदोरिया गांव की रहने वाली पिंकी पत्नी चंद्रभान यादव ने बताया कि गांव के ही मुलायम सिंह उर्फ कल्ला राजकुमार, पालू उपेन्द्र छोटा आदि लोगों ने घर में घुसकर मेरे साथ मारपीट की। मुझे बचाने आए मेरे पति और जेठ के साथ भी -मारपीट की। महिला ने बताया कि खेत में से मसूर की फसल उखाड़ने को लेकर आरोपियों से उनका विवाद हुआ था।
इसी विवाद पर से सभी लोगों ने उनके परिवार के साथ मारपीट की। इसके बाद उन्होंने घटना की रिपोर्ट बदरवास थाने में दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। महिला ने अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *