बिना रॉयल्टी के कोतवाली के पास से गुजर रहा था रेत का अवैध डंपर, कोतवाली पुलिस ने जप्त कर लिया

शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्टम गेट पर पीले रंग का डम्पर चैक किया। जिसमें अवैध बिना रॉयल्टी की रेत भरी हुई थी। डम्पर के साथ मौजूद चालक ने अपना नाम कमल हसन उर्फ रिंकू खान पुत्र रफीक खान निवासी सिरसौद तिराहे थाना अमोला बताया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 379, 4(1)(अ), 21(1) खान एवं खनिज विनमय एवं विकास अधिनियम 1957 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

बताया गया है कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पीले रंग का डम्पर गांधी पार्क के पास आ रहा है। जिसमें अवैध बिना रॉयल्टी की रेत भरी हुई है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कमलागंज की तरफ से एक डम्पर आता हुआ दिखा। जिसे रोका और चालक से नाम पूछा तो उसने अपना नाम कमलहसन बताया। उसमें रेत भरी हुई थी। जिसके संबंध मेंं चालक से रॉयल्टी व कागजात पूछे तो वह नहीं बता पाया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *