बदरवास में मोबाईल टॉवर से पॉवर केबल और कैमरा चुरा ले गए चोर

बदरवास। जिले के बदरवास में रिलांयस जिओ के टॉवर से अज्ञात चोर पॉवर केबल और कैमरा केबल चोरी कर ले गए। सूचना पर डायल-100 मौके पर पहुंची और उसने तुरंत थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी। लेकिन टॉवर के टैक्नीशियन प्रदीप शर्मा का कहना है कि थाने में रिपोर्ट दर्ज करने की मना कर दिया गया।
प्रार्थी दिनेश शर्मा ने बताया कि बदरवास थाना क्षेत्रांतर्गत ईश्वरी गांव में रिलायंस जिओ का टॉवर लगा हुआ है। जिस पर दिनांक 9 अक्टूबर को दोपहर साढ़े 12 बजे के लगभग अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 40-40 मीटर की तीन आरआरएच पॉवर केबल काटकर चोरी कर ली गई तथा दो कैमरा केबल चोरी कर ली गई र्है। जिसकी सूचना तुरंत डायल-100 को दी और थाने में रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया गया।
Advertisement