भतीजी से छेडछाड: चाचा ने विरोध किया तो चाचा और भतीजी पर किया कुल्हाडी से हमला,घायल

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के पाति चक्क गांव से आ रही है। जहां दो आरोपीयों ने एक युवक और उसकी भतीजी की कुल्हाडी से इसलिए मारपीट कर दी क्योंकि भतीजी ने अपने साथ हुई छेडछाड का विरोध कर दिया। इस मामले में घायल चाचा और भतीजी को खनियांधाना स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपीयों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पातिचक्क गांव के रहने वाले शिशुपाल लोधी ने बताया कि उसकी 16 साल की भतीजी सोमवार की शाम खेत से वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान गांव के मायासिंह ने भतीजी के साथ छेड़छाड़ कर दी थी। भतीजी के साथ आ रहे उसके छोटे भाई ने यह बात घर पहुंचकर बताई। जब इसकी शिकायत भतीजी को ले जाकर युवक के परिजन प्रेम नारायण लोधी और पप्पू लोधी से की तो दोनों ने मिलकर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला बोल दिया। जब मुझे बचाने का प्रयास भतीजी ने किया तो उसके साथ भी मारपीट कर दी। मायापुर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।