कुत्ते को बचानक के फैर में पलट गई सिंघल परिवार की कार ,चार घायल

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे से आ रही है। जहां एक कार में सबार सिंघल परिवार की एक कार कुत्ते को बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार में सबार सिंघल परिवार के चार लोगों को चोट आई है। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार इंदौर निवासी निकलेश सिंघल अपने परिवार के साथ शिवपुरी से एक तेरहवीं में शामिल होकर वापस इंदौर जा रहे था। रविवार की देर शाम करीब आठ बजे जब उनकी कार पडोरा के पास पहुंची तभी सड़क पर एक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के फेर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार चारों लोगों को मामूली चोटें आई हैं। चारों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
Advertisement