हिट एंड रन: ट्रक का ड्रायवर गुमटी पर चाय पीने रूका,कंटेनर ने रौंदा और भाग गया,मौके पर ही मौत

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के कठमई बायपास से आ रही है। जहां आज रात्रि में एक ट्रक से चाय पीने गुमटी के पास उतरे ड्रायवर को पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद कंटेनर का ड्रायवर वहां से कंटेनर लेकर भाग गया। इस मामले में पुलिस ने कंटेनर के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार मुकेश पुत्र लायक सिंह गुर्जर निवासी ग्राम मसूदपुर जिला मुरैना ट्रक क्रमांक RJ11GB6797 पर ड्राइवरी का काम करता है। बीती रात मुकेश अपने ट्रक में आगर से सरसों भरकर ला रहा था। तभी ट्रक को उसने शिवपुरी के कठमई तिराहे पर रौका और वह पास में गुमटी पर चाय पीने जाने लगा। तभी गुना की और से आ रहे कंटेनर क्रमांक एमपी 09 जीएफ 6641 के चालक ने तेजी और लापरवाही से ट्रक को चलाते हुए मुकेश को रौद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद कंटेनर का चालक कंटेनर को लेकर फरार हो गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *