SHIVPURI NEWS- बारात में हर्ष फायर से रोका तो भरत पंडित ने पिस्टल से मारी युवक में गोली,ग्वालियर रैफर

शिवपुरी। खबर जिले के फिजीकल थाना क्षेत्र के छत्री रोड से आ रही है। जहां एक शादी समारोह में एक युवक ने हर्ष फायर करने को लेकर रोका तो आरोपी ने युवक को ही गोली मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए उसे ग्वालियर रैफर कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि फिजीकल थाना क्षेत्र के छत्री इलाके में भवंर सिंह कुशवाह के यहां लालमाटी से बारात आई थी। इस बारात में शामिल होने के लिए भरत पंडित,ओम प्रकाश और मानसिंह भी पहुंचे थे। इस दौरान जब शादी में टीका चढ रहा था तभी भरत पंडित ने अपनी पिस्टल निकालनी और उससे हर्ष फायर झौक दिया।
इस हर्ष फायर को लेकर ओमप्रकाश और मानसिंह ने विरोध दर्ज कराते हुए हर्ष फायर करने से मना किया। यह बात आरोपी को नागवार गुजरी और उसने ओमप्रकाश में ही सीधे गोली मार दी। यह गोली ओमप्रकाश की शर्ट को फाडती हुए कंधे में जा लगी। तत्काल वहां उपस्थिति लोगों ने मानसिंह को उठाया और उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर हालात को देखते हुए ग्वालियर रैफर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने पीडित युवक की शिकायत पर आरोपी भरत पंडित के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।