पत्नि अपने 4 यारों के साथ पति को कार में डालकर ले गई, रातभर यारों की गोदी में बैठती रही,यार रातभर पीटते रहे, ब्लैकमेलिंग का धंधा भी करती है

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक युवक ने अपनी ही पत्नि और उसके दोस्तों पर अपहरण कर रात भर मारपीट करने का आरोप लगाया है। साथ ही युवक का आरोप है कि उसकी पत्नि अपने यारों के साथ मिलकर लोगों को अपनी अदाओं के जाल में फसाती है और फिर उन्हें ब्लैकमेल करती है।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए राजेन्द्र रजक ने बताया है कि वह करौधी सम्पबैल के पास रहता है। उसने 5 साल पहले कल्पना रजक से लव मैरिज शादी की थी। उसके बाद दोनों बडी हसी खुशी के साथ रह रहे थे। उनके यहां एक बेटा भी है। परंतु बीते डेढ साल पहले दोनों पति पत्नि ​में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस विबाद के बाद पत्नि घर छोडकर चली गई। उसके बाद से वह गलत लोगों की संगत में आ गई।

पति का आरोप है कि इसी के चलते उसने कई बार अपनी पत्नि को समझाने का प्रयास किया। परंतु उसकी पत्नि मानने तैयार ही नहीं है। पीडित पति का आरोप है कि बीते 10 फरवरी को बह अपने दोस्त को ग्वालियर बायपास से छोडकर अपने घर आ रहा था। तभी उसकी पत्नि और उसके साथ 6 अन्य लोग कार में सबार होकर आए और उसे जबरन कार में ​बैठाकर ले गए और उसका मोबाईल भी छिना लिया।

पीडित पति का आरोप है कि यह सभी आरोपी उसे लेकर बडौदी जा पहुंचे। जहां आरोपीयों ने रात में शराब पी और उसे बांधकर डाल दिया। उसके बाद आरोपी उसे एक के बाद एक बेल्टों से पीटते रहे और उसकी पत्नि इन आरोपीयों की गोद में बैठकर तमाशा देखती रही। ​पीडित युवक का आरोप है कि आरोपीयों ने उसके साथ हैवानियत करते हुए उसे सिगरेट के गुल से भी जलाया है।

पीडित पति का आरोप है कि वह इन सभी को तो नहीं पहचानता परंतु वह राजू ओझा और नरेश रावत को पहचानता है। जिन्होने उसके साथ बर्बता की है। पीडित पति का आरोप है कि उसकी पत्नि के चाल चलन खराब हो गए है। वह लोगों को फसाकर ब्लैकमेल करने का धंधा करती है। जिसके चलते पीडित पति ने पुलिस अधीक्षक से अपनी पत्नि और उसके साथियों पर कार्यवाही की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *