अन्य अस्पतालों में डिलेवरी के लिए पहुँची महिला तो सीजर करने की बोला,चतुर्भुज में नार्मल कराई डिलेवरी

शिवपुरी । शिवपुरी में मल्टी स्पेशियलिटी सौगातों के साथ चतुर्भुज हॉस्पीटल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर चल रहा है जिसमें 5 दिन का स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है। यह शिविर पूरी तरह से निशुल्क है। इस शिविर का लोग जमकर लाभ उठा रहे है। इस शिविर में स्पेशलिस्ट डॉक्टर मरीजों को देख रहे है।
हॉस्पिटल में कई केस ऐसी आ चुकी हैं जो कि अन्य चिकित्सा केंद्रों पर आसानी से नही हो रहे। कई डिलीवरीआं ऐसी सामने आई है जिनमें अन्य संस्थानों पर ऑपरेशन से डिलीवरी करने की बात कही है लेकिन चतुर्भुज हॉस्पीटल में आज दिनांक तक आई हुई सभी डिलेवरी नोर्मल हुई है आज बुधवार को चतुर्भुज हॉस्पिटल में रन्नौद से आई हुई महिला मरीज ने बताया कि उनकी पहली डिलीवरी होनी थी जो चतुर्भुज हॉस्पिटल में आने से पहले दूसरे संस्थान पर चेकअप कराया था जहां उन्हें नॉर्मल डिलीवरी की मना करते हुए ऑपरेशन से डिलीवरी करने की बात कही लेकिन जब महिला चतुर्भुज हॉस्पिटल में आकर चेकअप कराया तो डॉक्टर्स ने नोर्मल डिलेवरी कर दी।
जानकारी के अनुसार श्रीमती शर्मिला लोधी पत्नि जयभान लोधी निवासी रन्नोद जिला शिवपुरी के यहां पहली बार डिलेवरी हुई जिसमें महिला को लड़का हुआ है चतुर्भुज हॉस्पीटल की मल्टी स्पेशियलिटी सुविधाओं के चलते मरीजों के लिए यह एक देवता बन चुका है जहां मरीज पूर्ण रूप से संतुष्ट होकर बीमारियों से निजात पा रहा है फिलहाल हॉस्पिटल में निशुल्क चिकित्सा शिविर चल रहा है जो कि 21 अक्टूबर तक चलेगा और मरीज बड़ी संख्या में शिविर का लाभ उठा रहे है