कलयुगी बेटा और बहू : 10 लाख रूपए की मांग को लेकर अपनी ही मां को करता है प्रताड़ित, बहू झूठा दहेज एक्ट लगाने की देती है धमकी

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से आ रही है जहां अंतर्गत आने वाले जराय काली पहाड़ी की रहने वाली एक महिला ने पिछोर थाने में आवेदन देकर बेटा बहू पर पैसों की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसारआज शनिवार को पिछोर थाने पहुंची कमला पत्नी स्वर्गीय राम सिंह यादव निवासी ग्राम जराय काली पहाड़ी हाल निवासी आदर्श कॉलोनी पिछोर ने बताया कि बेटा दीपक बहू पूजा और बहू के माता-पिता उससे रिटायरमेंट में मिले पैसों में से 10 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। पैसे नहीं देने पर इन लोगों द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा है।

वहीं बहू पूजा द्वारा उसे झूठे दहेज एक्ट के केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है। कलयुगी बेटा-बहू की हरकतों से परेशान महिला ने इसकी शिकायत आज पिछोर थाने में दर्ज कराते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *