घर में सो रही 26 बर्षीय विवाहिता के साथ RAPE : दीवार कूंदकर घर में घुसा आरोपी, पति आ गया तो भाग निकला

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस अनुभाग के इंदार थाना क्षेत्र से आ रही है जहां एक 26 बर्षीय विवाहिता के साथ एक युवक ने रेप की घटना को अंजाम दिया है आरोपी ने विवाहिता के घर में घुसकर जबरन उसके साथ रेप की बारदात की है महिला की शिकायत पर इंदार थाना पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बिजरोनी गांव की रहने बाली 26 बर्षीय विवाहिता ने इंदार थाने पहुंचकर बताय कि दिनांक 7 फरवरी 2024 की शाम को मेरे पति खेत पर पानी देने गये थे मैं खाना खाकर अपने कमरे मे लेट गई थी घर पर मेरी सास व देवरानी अपने अपने कमरे मे सो रहे थे रात करीब 9 बजे की बात है गाँव का करनसिंह उर्फ खेरू किरार जिसे मैं जानती हूँ दीवार कूदकर मेरे कमरे मे आ गया और मेरा सोते मे मुँह दबा लिया और खेरू किरार ने मेरे साथ जबरदस्ती रेप कर दिया।
विवाहिता ने बताया कि इसके बाद उसका पति घर आ गया। और कमरे की कुंदी खोलते ही आरोपी खेरू बहां से भाग गया। इसके पीडित ने अपने पति को बताया कि खेरू घर मे घुस आया और उसने मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम किया है खेरू का मोबाईल वहीं गिर गया था।
इसके बाद विवाहिता ने अपने पति के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376,450 भादवि 3(1) डब्ल्यूआई 3 (2) 5 एसएसटी एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया ।