चतुर्भुज हॉस्पीटल में चल रहा है निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, आज हड्डी, दिल के मरीज करा सकते है स्वास्थ्य परीक्षण

शिवपुरी। जिले में अभी हाल ही में चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग और कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्धारा शहर को एक नई सौगात देने बाले चतुर्भुज हॉस्पीटल में 5 दिन का स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है। यह शिविर पूरी तरह से निशुल्क है। इस शिविर का लोग जमकर लाभ उठा रहे है। इस शिविर में स्पेशलिस्ट डॉक्टर मरीजों को देख रहे है।
चतुर्भुज हॉस्पीटल के डायरेक्टर नरेन्द्र विरथरे ने बताया है यह शिविर शहर के लोगों के लिए पूर्णत निशुल्क है। इसमें कोई भी आकर डॉक्टरों से परामर्श ले सकता है। साथ ही इस शिविर में आने बाले मरीजों को जांचों में भी छूट दी जा रही है। जिसमें सभी प्रकार की जांचे कराने पर 20 प्रतिशत की छूट अस्पताल प्रबंधन की और से दी जा रही है। साथ ही इस शिविर में जो भी दबाईयां मरीज को लेनी है उसमें भी 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
इस शिविर में आज 19 अक्टूबर को हड्डी, हृदय रोग और सामान्य रोगीयों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही 20 को भी हड्डी, हृदय रोग और सामान्य रोगीयों का स्वास्थ्य परीक्षण और 21 को बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ और हड्डी, हृदय रोग और सामान्य रोगीयों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इस शिविर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा गया है। किसी भी जानकारी के लिए अस्पताल के नंबर 07492 466401, 466402 पर संपर्क कर सकते है।
