सड़क पर चलती टमटम में लगी आग : ड्राइवर ने कूंदकर बचाई जान, ई-रिक्सा जलकर राख

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा कस्बे से आ रही है जहां बीते बुधवार की रात सड़क पर दौड़ते एक ई-रिक्शा में आग भड़क गई। ई-रिक्शा में भड़की आग को देख ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई। ई-रिक्शा में भड़की आग कुछ देर में आग के गोले में तब्दील हो गई और देखते ही देखते ई-रिक्शा पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार घटना करैरा के जुझाई रोड़ पर बुधवार की रात घटित हुई। ई-रिक्शा के ड्राइवर देवेंद्र साहू ने बताया कि वह सवारियों को छोड़कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान उसके ई-रिक्शा में आग भड़क गई थी।
आग लगने के बाद ड्राइवर टमटम से कूंद गया और उसने आग पर काबू पाने के प्रयास किया था लेकिन सफलता नहीं मिली और उसकी ई-रिक्शा जलकर राख हो गई। ई-रिक्शा में आग लगने का कारण बैटरी में शॉर्ट सर्किट का होना बताया गया है।
Advertisement