ट्रेक्टर से बेटी की ससुराल जा रहे दंपत्ति को ट्रक ने मारी टक्कर : भाजपा नेता ने पहुंचाया अस्पताल, उपचार जारी

शिवपुरी। खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है जहां गरिमा पेट्रोल पंप के पास एक एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रैक्टर का चालक और उसकी पत्नी घायल हुई है। घायल बुजुर्ग दंपती को कोलारस के भाजपा नेता नवल सिंह सोलंकी ने अपनी कार में बैठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों का उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार बदरवास थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव के रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग गणेश आदिवासी ने बताया कि वह और उसकी पत्नी कलावती उम्र 55 साल बड़ौदी में रहने वाली बेटी के घर ट्रैक्टर पर सवार होकर आ रहे थे।

इसी दौरान गरिमा पेट्रोल पंप के पास क्रॉसिंग पर सड़क क्रॉस करते वक्त एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी है। इस घटना में वह और उसकी पत्नी घायल हुई है। उन्हें भाजपा नेता द्वारा जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *