घर से ड्यूटी के लिए तैयार होकर जा रहा था जेल प्रहरी,अचानक तबियत बिगडी,मौत

शिवपुरी। कोरोना के बाद से पूरे देश में हार्ड अटैक के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है। लगातार एक के बाद एक नए नए युवा हार्ड अटैक की चपेट में आ रहे है। शिवपुरी में अभी दो दिन पहले ही एक सीआरपीएफ के जवान की हार्ड अटैक से मौत हो गई थी। अब फिर एक जेल प्रहरी की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार विवेक शर्मा उम्र 55 साल निवासी अमरोहा थाना नई सराय जिला गुना जो कि कोलारस जेल में जेल प्रहरी के पद पर पदस्थ है। आज दोपहर कोलारस स्थित अपने घर से ड्यूटी पर जाने के लिए तैयार हो रहे थे। तभी उनके सीने में दर्द हुआ। जिसके चलते उन्होंने अपनी पत्नि कन्याकुमारी को बताया कि उन्हें सीने में दर्द है। तत्काल पत्नि उसे लेकर शिवपुरी की और दोडे। परंतु उनके हाथ पैरों ने पडौरा तिराहे पर आते ही काम करना बंद कर दिया। जिसके चलते परिजन उन्हें लेकर शहर के प्रायवेट हॉस्पीटल सिंद्धि विनायक लेकर पहुंचे।
जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हेें देखा और उसे जिला चिकित्सालय ले जाने की सलाह दी। उसके बाद परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें पीएम कराने की सलाह दी। जिसपर परिजनों ने पीएम कराने से इंकार कर दिया। यहां बता दे कि विवेक के 3 बच्चे है। जिनका रो रोकर बुरा हाल है।