युवक की शादी नहीं हो रही थी: दलालों की बातों में आ गया,30 हजार ले लिए,न शादी कराई और न पैसे बापस दे रहे

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के पास अपनी फरियाद लेकर आए ए​क युवक की शादी कराने का झांसा देकर दो आरोपीयों ने 30 हजार रूपए हडप लिए। जब युवक ने उनसे शादी कराने की कहा तो न तो आरोपी शादी करा रहे और न ही उसके पैसे बापस कर रहे। जब वह पैसे बापस मांगने गया तो उल्टा उसे ही धमकी देकर भगा दिया। अब इस मामले की शिकायत पीडित पिता ने पुलिस अधीक्षक से करते हुए आरोपीयों पर कार्यवाही की मांग की है।

जानकारी के अनुसार रायचंद धाकड़ निवासी पारडखेडा थाना गोपालपुर ने बताया कि उसकी शादी नहीं हुई शादी के संबंध में बदरवास निवासी विजय सेन से उसकी मोबाइल पर बात हुई तो विजय सेन ने बताया कि मेरा दोस्त जयभान सिंह यादव तुम्हारी शादी कर देगा। जिस पर जयभान यादव से मिलने बदरवास पहुंचा यहां जयभान सिंह यादव ने कहा कि मैं तुम्हारी शादी खैरई गावं की एक लड़की से करवा दूंगा एक लाख रुपये लगेगें और कहा कि 30,000 रुपये पहले देना होगें 70,000 रुपये शादी के वक्त देना होगें।

जिस पर मैं तैयार हो गया तो जयभान सिंह ने 10 हजार रुपए फोन पे से डलवा लिए और P20000 नगद ले लिए और कहा कि 10-15 दिन में तुम्हारी शादी करवा दूंगा लेकिन आज तक शादी नहीं करवाई है। डेढ माह से चक्कर लगवा रहा हूं ना तो शादी करवा रहे और न ही पैसे वापस कर रहे हैं। पैसे वापस मांगने पर आप दोनों जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस से रुपए वापस दिलाए जाने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *