SHIVPURI NEWS- तेज रफ्तार कार और बाईक में भिडंत, सुनील की मौके पर ही दर्दनाक मौत

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के बैराड झिरी रोड स्थिति अंधकुआ के पास से आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने एक बाईक सबार को टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भयंकर था कि युवक की बाईक के कई टुकडे हो गए और युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर बैराड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सुनील रावत निवासी बाघौदा अपनी बाईक से शिवपुरी की और आ रहा था। तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया। इस हादसे में बाईक सबार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना अधकुंआ के मोड पर घटित हुई है। जहां पहले भी इस तरह की घटनाएं हो गई है। इस मामले में पुलिस ने कार के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Advertisement