ब्यूटीपार्लर चलाने बाली GF को BF ने फोन करके बुलाया, CAR से घुमाया,HOTAL में ले जाकर RAPE

शिवपुरी। खबर जिले के बामौरकलां ​थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक युवती ने अपने बीएफ पर होटल में ले जाकर रेप की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना बामौरकलां में की। जहां पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार 23 सल की युवती का अपने पति से तलाक हो गया था। तलाक के बाद वह खनियांधाना में रहकर ब्यूटी पार्लर का संचालन करती थी। पीडिता ने बताया है कि वह लंबे समय से राजकुमार यादव निवासी मायापुर को जानती थी। जिसके चलते उसकी उससे फोन पर बातचीत होती रहती थी। युवती ने बताया है कि उसकी लंबे समय से माता पिता से भी अनवन चल रही थी। जिसके चलते उसने यह बात राजकुमार को बताई तो राजकुमार ने उससे कहा कि वह उसे लेकर उसके माता पिता के पास कार से चल रहा है तैयार हो जा।

जिसके चलते युवती तैयार हो गई और राजकुमार के साथ कार में बैठकर चली गई। युवती ने बताया है कि आरोपी उसे लेकर बामौरकलां थाना क्षेत्र के मडरी नदी के पुल के नीचे ले गया और वहां ले जाकर उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया। उसके बाद आरोपी उसे अपने साथ लेकर कार से अशोकनगर ले गया। जहां आरोपी ने होटल का कमरा किराए पर लिया और कमरे में उसके साथ फिर से रेप की बारदात को अंजाम दिया। उसके बाद आरोपी उसे ईसागढ में छोडकर चला गया। इस मामले में पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *