सास ने बहू से कहा – तू काम नही करती निकम्मी है, पति मारपीट पर आमदा, पत्नि पहुंची थाने

बैराड़। खबर बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है जहां बरोद रोड पर रहने बाली एक महिला ने अपने पति और सास पर मारपीट करने की शिकायत दर्ज करायी है। महिला की शिकायत पर से पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है ।

जानकारी के अनुसार मीना पत्नि चंदकृत जाटव ने बताया कि उसके यहां 3 बच्ची है. एक भी लड़का नहीं हुआ है और बह आज सुबह अपने कमरे में बैठकर अपनी बच्ची कौ दूध पिला रही थी तभी सास कमलेश जाटव और उसका पति चंदकृत आया और उससे कहने लगे कि तू कोई काम नही करती है चल काम कर ले तो मीना ने बच्ची को दूध पिलाकर काम करने की बात कही।

इसी बात पर सास और पति दोनो को गुस्सा आ गया और बह मीना के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने पर आमद हो गए। तब तक ससुर ने आकर बीच-बचाव किया। इसी बात से खफा मीना ने बैराड़ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी है पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *