झांसी से खनियांधाना बारात में आ रहे 2 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत : अज्ञात वाहन ने मारी कार को टक्कर

शिवपुरी। खबर दिनारा के पास से आ रही है जहां एक अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार 2 दोस्तों की मौत हो गई। दोनों दोस्त कार से अपने दोस्त के बड़े भाई की शादी में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन की टक्कर से कार असंतुलित होकर 3 बार पलटी खा गई। हादसे में दोनों दोस्तों की मौत हो गई, जबकि उनके 4 साथी घायल हैं।
बता दें कि हादसा शनिवार रात को मध्य प्रदेश के दिनारा कस्बे के पास हुआ। चारों घायलों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। वहीं, दोनों शवों के झांसी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मृतकों के नाम नरेंद्र रायकवार पुत्र प्रदीप कुमार उम्र 27 साल और जितेंद्र अहिरवार पुत्र रविंद्र अहिवार उम्र 24 साल जोकि झांसी के मोंठ कस्बे के तहसीलपुरा के रहने वाले थे। यशपाल ने बताया कि उनके दोस्त जतिन के बड़े भाई की शादी थी। शनिवार शाम को बारात खनियाधाना गई थी। दोनों अर्टिगा कार से शाम को रवाना हुए। साथ में 4 दोस्त और थे। कार नरेंद्र चला रहा था। सभी ने पहले दतिया में मां पीतांबरा के दर्शन किए। इसके बाद वे खनियाधाना के लिए रवाना हो गए। बताया कि रात करीब 9 बजे वे दिनारा के पास पहुंचे। तभी एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद कार 3 से 4 पलटी खाकर खेत में जा गिरी। हादसे के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए। सभी को झांसी मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां पर नरेंद्र और जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, उनके दोस्त दीपक, सेखू खान, प्रवण यादव और अनस खान का इलाज चल रहा है।