यात्रियों से भरी गगन ट्रेवल्स बस ने BIKE चालक को कुचलकर मार डाला : पुलिस ने BUS को किया जब्त, ड्राइवर फरार

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के करबरा पुल से आ रही है जहां आज रविवार की दोपहर शिवपुरी से करैरा जा रही यात्रियों से भरी बस ने पुल के किनारे खड़े एक राहगीर को कुचल दिया। राहगीर बस के पिछले पहिए की चपेट में आ गया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची देहात थाना पुलिस और फिजिकल थाना पुलिस ने पुल के दोनों तरफ आवागमन को रोक दिया। कुछ देर बाद शव वाहन की मदद से पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें राहगीर को कुचलने के बाद बस का ड्राइवर बस को मौके से लेकर फरार हो गया था। इसके बाद ड्राइवर ने बस देहात थाने परिसर में ले जा कर खड़ी कर दी थी।
जानकारी के मुताबिक मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान फिजिकल थाना क्षेत्र का रहने वाला नारायण शाक्य के रूप में की है। नारायण शाक्य मेडिकल कॉलेज के पास किसी फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। देहात थाना पुलिस गगन ट्रैवल्स की बस क्रमांक MP33P2686 को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।