खेत मे जुताई करने जा रहे युवक का ट्रैक्टर पलटा, टैक्टर के नीचे दबने युवक की मौत

शिवपुरी। सिरसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जामखो में खेत पर जुताई करने के लिए जा रहे युवक का टैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे मे चालक की टैक्टर के नीचे दब जाने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार विजय पुत्र मकोई जाटव उम्र 40 साल निवासी ग्राम जामखो आज खेत पर ट्रैक्टर से जुताई करने के लिए जा रहा था तभी रास्ते में उसका टैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे मे चालक विजय ट्रैक्टर के नीचे दब गया। परिजन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के एक भाई की मृत्यु इसी साल हो चुकी है। मृतक के 2 छोटे लड़के और 3 लड़कियां हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *