पोहरी में चोरों का धावा: घटाई गांव में 2 घरों से लाखों के सोने-चांदी के जेवरातों सहित नगदी और 10 किलो चांदी की चोरी

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के घटाई से आ रही है। जहां गांव में चोरों द्वारा दो घरों में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सहित डॉग स्क्वायड टीम ने वारदात की पड़ताल शुरू कर दी है।
चोरों ने दो घरों के बंद कमरों के ताले तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया लेकिन इसकी भनक घर के किसी भी सदस्य को न लग सकी। घटाई गांव के रहने वाले द्वारिका धाकड़ ने बताया उसके घर के एक कमरे का कुंदा तोड़ कर कमरे में रखे एक लाख केश और सोने-चांदी के जेबरातों को चोरी कर ले गए। उन्हें सुबह इस बात का पता लगा। चोरी की इस वारदात में उसे करीब ढाई लाख का नुकसान हुआ है।
बता दें कि चोरों ने इसी गांव के रहने वाले नरेश धाकड़ के घर को निशाना बनाया है। नरेश धाकड़ का कहना है कि चोर उसके कमरे का टाला तोड़ 35 हजार केश, 10 किलो चांदी और सोने-चांदी के जेवरात समेट कर ले गए। चोरी की इस वारदात से उसे करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है। इस मामले में पोहरी थाना प्रभारी मनोज राजपूत का कहना है चोरी के मामले की पड़ताल की जा रही है।