जमीन खरीदी के नाम पर मालिक ने अपने ही कर्मचारी को पार्टनर बनाकर ठगा: SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर एसपी कार्यालय से आ है। जहां एक मालिक ने जमीन खरीदी में पार्टनर बनाने के नाम पर फरियादी अपने कर्मचारी के रुपए ​हड़प लिए है। इसकी शिकायत पीड़ित ने एसपी से की है। पीड़ित ने मालिक पर कार्यवाही कर उसके पैसे वापस दिलाने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार फिजिकल थाना क्षेत्र करौंदी कालोनी के रहने वाले हरबीर पुत्र विमल सिंह कुशवाह ने बताया कि वह झांसी तिराहे पर स्थित व्ही.आई. मिनी स्टोर के संचालक श्रीराम पुत्र सरनाम लोधी के यहां नौकरी करता था। श्रीराम लोधी ने एक गिरवी रखी जमीन सस्ते दामों में खरीदी का झांसा देकर उसे 31 दिसम्बर की रात गाड़ी से अशोकनगर ले गया। रास्ते में श्री राम लोधी के दोस्त का होटल अटलपुर म्याना के पास रुके।

जहां खाना खाकर वह गाड़ी में सो गया और सुबह उठकर देखा तो आठ लाख रूपए वाले थैले में 500 रूपए के नोटों के स्थान पर 100 रूपए के नोट की गड्डी मिली। जब मैंने श्रीराम लोधी से कहा तो कहने लगे कोई बात नहीं मैं तुम्हारे पैसे पूरे वापस करवा दूंगा और आज तक पैसों को वापस नहीं किया है। युवक ने इस धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराते हुए मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने और मालिक से उसके रुपए वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *