शिवपुरी के युवक से श्योपुर में ठगी,बेटे के इलाज के नाम पर 50 हजार ठग लिए, SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक अधैड ने अपने साथ हुई 50 हजार रूपए की ठगी की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। अधैड कैलाश धाकड ने बताया है कि वह कोलारस थाना क्षेत्र के रामनगर का रहने बाला है। उसका बेटा सुनील धाकड़ मानसिक और इन्फेक्शन का शिकार हो गया था। जिसे इलाज के बाद भी फायदा नहीं हो रहा था। नवंबर माह में उसके गांव एक जानकी उर्फ नर्मदा आदिवासी महिला देशी दवा बेचने आई थी।
महिला ने बनारस के रहने वाले एक बाबा का मोबाइल नंबर दिया था। महिला ने कहा था कि बाबा देशी दवा और झाड़फूंक से तुम्हारे बेटे को ठीक कर देंगे। इसके बाद बाबा ने जिसका नाम अनिल परमार है। उसने मुझे दिसंबर माह में श्योपुर नहर के किनारे बुलाकर इलाज के नाम पर 50 हजार रुपए की ठगी कर ली। इसके बाद बेटे को भी आराम नहीं मिला।
कैलाश ने बताया कि आज फिर उसी बाबा ने फोन कर बेटे और पैसों को लेकर बैराड़ बुलाया है। इसी की शिकायत करने वह आज एसपी ऑफिस पहुंचा है और ठगी करने वाले लोगों को पकड़वाना चाहता है जिससे उसके पैसे वापस मिल सकें साथ ही आरोपियों को पकड़े भी जाए।