पूर्व मंत्री राठखेडा के बेटे की धमकी: पोहरी के बाप हम है,हमारे बिना कोई राम मंदिर क्या कोई भी कार्यक्रम नहीं कर सकता, जमकर प्रदर्शन

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी कस्बे से आ रही है। जहां पूर्व पीड्ल्यूडी मंत्री सुरेश धाकड के बेटे पर एफआईआर दर्ज कराने को लेकर बजरंग दल और हिंदु संगठनों ने जमकर नारेबाजी की। यह पूरी घटना राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा में कार्यक्रम के तहत होने बाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हुई थी।
धरने पर बैठे शुभम मुदगल ने बताया कि शुक्रवार देर शाम कार्यकर्ता 22 जनवरी को अयोध्या में मनाए जाने वाले उत्सव की तैयारी को लेकर पोहरी के मुख्य चौराहे पर बैनर और झंडा लगाने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान मंत्री पुत्र जीतू धाकड़ अपने कुछ साथियों के साथ आए और कार्यकर्ताओं के साथ गाली-गलौज करने लगे। साथ ही अपने आप को पोहरी का बाप बताते हुए उनके बिना कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सकता यह कहकर धमकी देने लगे।
पूर्व मंत्री पुत्र के इस आचरण से कार्यकर्ताओं में रोष है। आज पोहरी थाने के बाहर पूर्व मंत्री पुत्र जीतू धाकड़ और उनके साथियों पर एफआईआर की मांग को लेकर धरने पर बैठ कर प्रदर्शन किया जा रहा है। ऐसे में अगर पूर्व मंत्री पुत्र पर एफआईआर नहीं होती है और साथ ही मंत्री पुत्र माफी नहीं मांगते है तो चक्काजाम भी किया जाएगा। यहां बता दे कि पूर्व मंत्री सुरेश धाकड के परिवार जन इस क्षेत्र में अपनी दबंगई के चलते हमेशा से सुर्खियों में रहे है।