8 वीं कक्षा के कृष्णा ने ब्लॉक कोडिंग से बनाया मल्टीगेम,एक के बाद एक 8 GAME का ले सकेंगे बच्चे

शिवपुरी। शहर के एक निजी स्कूल में कक्षा 8 वीं में अध्ययरत छात्र कृष्णा सिंह सेंगर ने 10 दिन की मेहनत कर लेपटॉप से ब्लॉक कोडिंग का इस्तेमाल कर किंगकेएस मल्टीगेम तैयार किया है। इस गेम में बच्चें एक साथ 8 खेल एक के बाद एक खेल सकते हैं।
कृष्णा ने इस मल्टीगेम में 8 गेम पारकोर वॉरियर, फाइटिंग, सेव द वॉल, मैथ क्विज, जॉम वी हंटर, प्यानों, बाइक रेस व कार रेस को शामिल किया है। इस पूरे गेम की कृष्णा ने एक सेटअप फाइल बनाई है। कोई भी इस गेम को वेवसाइट https://Kingks.tk डाउनलोड कर सकता है। यहां बता दें कि कृष्णा पहले भी इस तरह से कई गेम बना चुका है। खास बात यह है कि कृष्णा ने अभी तक जितने भी गेम बनाए है, उनमें खुद से तैयार किए है।
Advertisement