3 पनडुब्बी चुराकर बाईक से ले जा रहे थे शातिर चोर,पुलिस ने दबौच लिए

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज सुभाषपुरा थाना पुलिस को क्षेत्र में लगातार हो रही चोरीयों के खुलासे में मदद मिली है। आज पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबौचा है। यह चोर खेतों से किसानों की पानी की मोटरों को चुराकर ले जाते थे। इस मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3 मोटरें भी बरामद की है।

जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कुसुम गोयल को सूचना मिली कि दो संदेही बाईक से चोरी की मोटरों को ले जा रहे है और उन्हें बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक को अबगत कराने के बाद टीम रवाना की। जहां पुलिस ने आरोपी अभिषेक पुत्र घनश्याम मोगिया जाति पारदी उम्र 22 साल निवासी शिकारीपुरा थाना गोपालपुर जिला शिवपुरी एवं सुनील पुत्र पुन्ना मोगिया जाति पारदी उम्र 35 साल निवासी शिकारीपुरा थाना गोपालपुर जिला शिवपुरी को पुलिस हिरासत में लिया गया । अपराध सदर का मशरुका 03 पनडुब्बी मोटर मय मय मोटरसायकल क्रं.MP 33 MZ 0725 जप्त किया गया। कुल मशरूका कीमत करीब 95000/- हजार रुपये के जप्त किया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *