किसान के घर में चोरों का दावा : सोने-चांदी के जेवरात सहित 2 लाख नगदी उड़ा ले गए

शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र से है जहां डेहरवारा गांव में चोरों ने एक किसान के घर को निशाना बनाया। वारदात में चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया है। सूचना के बाद पुलिस ने चोर की पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार डेहरवारा गांव के रहने वाले सुगर सिंह यादव अपने घर के पहले माले पर बने कमरे में सो रहे थे। बाकी परिवार के सदस्य नीचे के कमरों में सो रहे थे। इसी दौरान चोर सुगर सिंह यादव के कमरे में घुसे और चोर ने बक्से के ताला खोलकर बक्से में रखे दो लाख रुपये और गले में पहनने वाली सोने के मोहर, 500 ग्राम चांदी की करधौनी, 500 ग्राम चांदी की पायलें, 250 ग्राम चांदी के हथफूल, चांदी के बिछिया चुरा कर ले गए।
बताया गया है कि सुगर सिंह ने अपनी भांजी की शादी में कन्यादान लिया था। सुगर सिंह इन पैसों का इस्तेमाल भांजी की विदा में दिए जाने वाले सामान को खरीदने में करने वाले थे। बता दें चोरी की सूचना मिलते ही कोलारस एसडीओपी विजय यादव ने मौके का मुआयना किया है। पुलिस चोरी के मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।