आंगनबाड़ी सहायिका का प्रथम स्थान पर हुआ चयन: नियुक्ति दिलाने कलेक्टर से लगाई गुहार

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से आ रही है। जहां एक महिला का आंगनबाड़ी में सहायिका के पद पर चयन हुआ है। हालांकि अब तक उसे नियुक्ति पत्र विभाग की तरफ से सौंपा नहीं गया है। इस मामले को लेकर महिला ने आज जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर से नियुक्ति पत्र दिलाए जाने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना क्षेत्र के देवगढ़ की रहने वाली शशी आदिवासी पत्नी रामू आदिवासी ने बताया कि 18 जनवरी 2023 को परियोजना अधिकारी पोहरी के सामने सभी दस्तावेज देकर आवेदन किया था। उसका प्रथम स्थान पर उसका नाम चयन सूची में आया था।

जिसका नियुक्ति पत्र महिला को मंगलवार तक नहीं मिला है। इसी की शिकायत को लेकर मंगलवार को महिला कलेक्टर के पास पहुंची और अपने नियुक्ति पत्र को जल्द दिलाने की मांग को लेकर कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *